Saturday, May 4th, 2024

पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देकर किया जाएगा पास

भोपाल।

प्रदेश में सत्र 2019-20 में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। विद्यार्थी की मार्कशीट, प्रगति पत्रक सहित टीसी पर कोरोना के चलते पास करने का ठप्पा लगाया जाएगा। मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग के परिपत्र 28 मार्च के परिपालन में नोव पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशनल कोरोना वायरस, संक्रमण बचाव के दृष्टिगत शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसार आपको अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाता है। राज्य शिक्षा केंद्र ने सोमवार को इस आशय के दिशा-निर्देश सभी कलेक्टर्स को जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009  की धारा 16 के प्रावधान के अनुरूप मासिक, अर्द्ववार्षिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाए। परीक्षाफल पत्रक, प्रगति पत्रक, टीसी में वार्षिक परिणाम के समक्ष कोरोना संबंधी टीप डालते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा अपनी पदमुद्रा सहित हस्ताक्षर किए जाएं। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियो को प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी किया जाए। 

निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों को कहा गया है कि जिन स्कूलों में पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षाएं 19 मार्च तक या उससे पहले हो चुकी हैं वह अपनी संस्था का वार्षिक परिणाम नियमानुसार घोषित करेंगे, लेकिन किसी भी दशा में विद्यार्थी को उसी कक्षा में नहीं रोका जाएगा। जिन स्कूलोंं में वार्षिक परीक्षा नहीं हो सकी थी वह मासिक, अर्द्धवार्षिक, एवं आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रोन्नत करेंगे। 

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 14 =

पाठको की राय